Relationship को बेहतर कैसे बनाएं?
आज के दौर में Relationship को बेहतर कैसे बनाएं? ये सबसे बड़ा सवाल है। रिश्ता एक नाज़ुक पौधे जैसा होता हैं, इसे जितना अपने प्यार और परवाह से सींचोगे ये उतना ही खूबसूरत बना रहेगा। रिश्ते का मतलब हर इंसान के लिए अलग अलग होता हैं मगर जरूरी ये है की आप किसी के लिए 100%sure हैं तभी रिश्ते में आगे बड़े और कुछ बातों का ध्यान रख के अपने Relationship को और बेहतर बनाएं।
*1- Emotional Trust Build करना
*2- Communication
*3- भरोसा और Loyalty
*4- Understanding
*5- Respect
*6- वक्त निकले
*7- Supportive बने
*8- Appreciate करे
*9- Third Person को Interfere न करने दे
*10- सही इंसान को choose करे
*गलती से भी न करे ये काम! लग सकता है आपके Partner को बुरा*
अगर आप Relationship में हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखें, नही तो आपके partner को बुरा लग सकता हैं। may be वो आपसे कहेंगे नहीं मगर वो मन ही मन में Hurt होते रहेंगे। जब भी आप आपने Partner के साथ कहीं बाहर जाएं या आपके घर मेहमान आए तब आप दोनों सामंजस्य के साथ काम करे एक दूसरे पर गुस्सा न करे या मेहमान के सामने अपने Partner से चिल्ला कर बात न करे।अगर आप दोनों में से किसी से कोई गलती हो भी जाए तो Maturity से उस बात को Handel करे न की सबके सामने अपने Partner की Insult करे। ये एक Major point होता हैं अपने relationship को बेहतर बनाने का। लोग कभी-कभी इसी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं और ना चाहते हुए भी उनका रिश्ता डगमगाने लगता हैं।
थोड़ा सा Chenge आपके Relationship को खूबसूरत और Strong बना सकता हैं।
*1- Emotional Trust Build करना :-
आज के समय में अगर आप किसी के साथ किसी रिश्ते में है तो उनके लिए उस इंसान के साथ हँसी-मजाक, घूमना-फिरना, घंटो Phone पर बात करना और आज कल Social Media पर Show Off करना ज्यादा Important हों गया है। But अगर आप सच में किसी इंसान के लिए Feel करते हैं या उस इंसान के साथ पूरी Life Spend करना चाहते हैं तो ये Show Off का Trend Back Sit पर रख के उस इंसान के साथ Emotional Trust Build कीजिए। ये सब चीजें कुछ समय के लिए अच्छा लगेगा। Life में एक Time के बाद सुकून चाहिए होता है। Up's And Down में एक Emotionaly Strong इंसान हमे हमारे पास चाहिए होता है ,की उस इंसान को आप पर इतना Trust हो की चाहें कुछ भी हो जाए मेरा Partner मुझे हर Situation में संभाल लेगा। Female's Emotionaly बहुत Week होती हैं, उनसे साथ बस बैठ कर बात करने से ही उनका मन हल्का हों जाता हैं। मगर बात जेब male की आती हैं ये Emotionaly इतना Strong होते हैं कि इन्हें कोई तोड़ नही सकता हैं But ये सच नहीं है male's भी एक point पर आकर Emotionaly Week हो जाते हैं जहां उन्हें अपने Partner का Support चाहिए होता हैं को Trust चाहिए होता हैं कि मेरी Partner मुझे संभाल लेगी।बस यही Emotional Trust आपके Partner को आप पर होना चाहिए । ये आपके Relationship को और बेहतर बनाने में मदद करेगा।
*2- Communication :-
हर रिश्ते मे Communication बहुत ज़रूरी होता हैं, हो सकता है आप दोनों में से किसी के मन में कोई बात खटक रही हो मगर आप अपने Partner से बोल नहीं पा रहे हो अगर आपको कोई बात या कोई चीज परेशान कर रही है तो आप अपने Partner से उस Topic पर Discuss करे। कभी-कभी सामने वाला उस चीज को या उस बात को खुद से समझ नहीं पाता है तब आप खुल के बात करे की क्या चीज परेशान कर रही हैं और उस चीज को कैसे Solve करे।अगर आप एक Healthy Relationship चाहते हैं तो Communicate करके चीजों को Clear करना बहुत जरूरी होता है जिससे आप दोनों के बीच एक Compatibility Build होती हैं, जिससे आपका Relation और ज्यादा Strong बनता हैं ।Relationship का सबसे Main Point होता हैं अपने partner से Freedomly Communicate करना।
*3- भरोसा और loyalty :-
Relationship में सबसे Important होता हैं एक दूसरे पर ख़ुद से भी ज्यादा भरोसा करना। आपका Partner अगर आप पर लोगों ज्यादा से और खुद से भी ज्यादा आप पर Trust करते हैं तो ये आपके लिए सबसे बड़ी Responsibility हैं कि आप उस Trust को कभी टूटने न दे। इंसान हर किसी पर भरोसा नहीं कर पाता है अगर आप पर कोई इतना भरोसा करता हैं तो खुद को Blessed समझिए और उस भरोसे को बनाए रखिए। Relation में भरोसे का होना उतना ही जरूरी है जितना एक पौधे में पानी की जरूरत होती हैं, आपका आपकी Partner पर Trust और आपका आपकी Partner के लिए Loyal होना ही आपके Relationship को और अधिक खूबसूरत बनाता हैं। किसी के साथ एक रिश्ते में रहना उतना आसान नहीं होता हैं रिश्ते में हमेशा हँसी-मजाक नहीं होता हैं Equal Responsibility होती है जिसे आप दोनों को निभाना चाहिए। अपने partner से कुछ भी छुपाए नहीं हर बात खुल के Discuss करे और जितना हो सके अपने रिश्ते मे झूट को ना पनपने दे, झूट एक ऐसा Elemet होता है जो धीरे-धीरे आपके Relationship को Dull कर देता हैं।
*4- Understanding :-
अगर आपके पास एक Understanding Partner हैं तो Half of the bettle ऐसे ही Essy हों जाती है, आपका और आपके Partner का Understanding होना बहुत ज़रूरी है हो सकता है आप किसी के Beauti से, Behavior से या किसी की Life style से Affected हों सकते हो मगर वो सब चीजें Life long नहीं रहती है। आपके Relation में Maturity होना बहुत ज़रूरी है, हो सकता है आप और आपका Partner अलग-अलग Work field से हो या हो सकता है एक दूसरे को उतना वक्त नहीं दे पाते हों,जब आपका Partner आपसे किसी भी Topic पर बात करे तब आप अपने Partner को Carefully सुने Attentive Reaction दे, जिससे सामने वाले को लगे कि आप उनकी बात सुन रहे हो, सामने वाले की पूरी बात को सूने समझे फिर एक Mutual Discussion करे, आपका Point of view अपने Partner के सामने रखें। इससे आपके और आपके Partner के बीच एक Understanding Bond बनेगा जो आपके Relation को और बेहतर बनाने में मदद करेगा।
*5- Respect :-
Respect आपके Relationship का वो Part होता है जिसे कोई आपसे बोल के या समझा के नहीं करवा सकता है। ये आपको आपके Partner के लिए खुद से करना होता हैं। Relation में Respect का होना बहुत ज़रूरी होता हैं। जितना आप अपने Partner के लिए Respectfull रहेंगे आपके Bond me उतनी ही ज्यादा Attachment रहेगी। Respect और Caring आपके Relation में Fragrance का काम करता हैं, अपने Partner के Feelings की, Emotions की और उनके Point of view की Respect करे, हो सकता है चीजों को देखने का नजरिया अलग अलग हो But सामने वाले के openion की Respect करे जिससे आपका Partner आपसे किसी भी topic पर खुल के बात कर सकें। Relationship एक Flower Bouquet जैसा होता है जिसमें अलग अलग तरह के Flowers होते है but सबसे Important होता है उन फूलो का Fresh होना और उनका Fregrence. Artificial Flawers खूबसूरत तो होते है मगर उनमें वो महक नही होती है। अपने रिश्ते की महक बनाएं रखने के लिए अपने Partner को उनके past के साथ Accept करे और अपने Relation को Respect और Caring के महक से और Beautiful बनाएं।
*6- वक्त निकलें :-
आज के Busy Schedul Life में Time निकलना सबसे Difficult काम हो गया है। हो सकता है आप और आपका Partner दोनो अलग अलग Work Field से हो आप दोनो की Life style अलग अलग हैं But दोनों के बीच एक Commoun Factor होना चाहिए कि कितना भी Busy Schedule हो कितना भी heavye Day हो आप अपने Partner के लिए Time निकाले। हो सके तो Dinner साथ मे करे या कोई ऐसा Time Manage करे कि उतना वक्त आप सिर्फ़ अपने Partner के साथ Spend करे। आज कल Relation टूटने का सबसे Main Reason ही यही है कि अपने रिश्ते को या अपने Partner को वक्त न दे पाना। अगर आप चाहते है की आपका Relation और ज्यादा बेहतर और Strong बने तो surlly आप दोनों को अपने Partner के लिए वक्त निकालना होगा। अपने काम और अपने Partner के बीच एक Balance बनाएं। अपने Partner के साथ कभी कभी बाहर घूमने जाया करे या वो Activity करे जिससे आप दोनों को खुशी मिले या आपका Partner खुश हो। यकीनन ऐसा करना आपके Relation को और Attractiv बनायेगा।
*7- Supportive बने :-
एक Supporting Partner का आपके Life में होना किसी Blessing से कम नहीं होता हैं।अगर आपका Partner Supportive हैं या आप अपने Partner के लिए Supportive हैं तो वो किसी भी Problem को Face कर सकते हैं, वो भी पूरे Motive के साथ की मेरा Partner मेरे लिए Supportive हैं। इंसान एक वक्त के बाद अपने Problems को या आपने Up's And Down को अपने Parents के साथ खुल कर Disccus नहीं कर पाते हैं उन पर Responsiblities इतनी ज्यादा रहती है तब उन्हे अपने पास किसी ऐसे इंसान की जरूरत होती है जो बिना किसी स्वार्थ के बिना किसी सवाल के उनके साथ पूरे दिल से हों। अगर आपके Partner को आपकी जरूरत है तो आप उनको Support करे, No Matters कैसा Situation है या लोग क्या कहेंगे अगर उस Point पर आपके Partner को आपकी जरूरत है तो आप उस वक्त अपने Partner के साथ Pure Intention के साथ As a Supportive Partner उनका साथ दे। अगर आपका Partner Struggling Situation में हैं तो आपको थोड़ा और ज्यादा Understanding होना होगा। Maturity के साथ Situation को Handel करना होगा तभी आपका Relation Worth it होगा Furure के लिए।
*8- Appreciate करे :-
ये point Introword लोगो के लिए थोड़ा Inconvenient हो जाता है But अगर आप Relation में है और आपने रिश्ते को और Inhance करना चाहते हैं तो कोप Nessesary है कि आप अपने Partner को हर चीज़ में Appreciate करे। Usually Male's को Appreciation की ज्यादा जरूरत नहीं होती है, पर ये सच नहीं है सबसे ज्यादा Appreciation की जरूरत Male's को होती है। जिस तरह से वो आपने Family की Responsiblity को पूरा करते हैं इतना Hard Work करने के बाद भी उनके चेहरे पर एक मुस्कान रहती है। In a Reality Male's ही सबसे ज्यादा Appreciation के हकदार होते है। अगर आपका Partner भी ऐसा हैं तो बेझिझक आप उनसे ये सब बोला कीजिए कि " आप जो कर रहे हैं बेहतर कर रहे हैं।" या " आप Praud Feel करते हैं उनके लिए " । सामने वाला आपसे खुद कहेगा नहीं पर वो कही ना कही ये Words अपने Partner से सुनना चाहते हैं। Female's को भी Appreciation की जरूरत होती है आपका एक छोटा सा तारीफ़ आपके Partner को Further काम के लिए और Excited करता हैं। आप आपने Partner की खाने की तारीफ़ करे या अगर वो Working Women हैं तो उनको उनके काम के लिए Appreciate करे। ऐसा करना आपके Relation में Friendship Bond को और ज्यादा Strong बनाता हैं।
*9- Third Person को Interfere ना करने दे :-
Third person एक ऐसा Element होता हैं किसी भी रिश्ते में, जो दीमक की तरह उस रिश्ते को खोखला करने लगता है।No Matters आपका रिश्ता कितना अच्छा है या Bond कितना ज्यादा Strong हैं, अगर आपके Relation में Third Person Involve हैं तो आपके Relation को कोई नहीं बचा सकता हैं। अगर आपके Relation में ऐसा कोई Third Person Element हैं तो आपने Partner से इस Matter पर Discuss करे और Problem को Figer out करे किसी तीसरे इंसान की बातो मे आकर आपने Partner से नजदीकियां खत्म ना करें। आप दोनो आपने आस पास थोड़े Limits set करे कि एक Limit के बाद कोई तीसरा इंसान आप दोनो के बीच नही आ सकता हैं या किसी तीसरे इंसान की Interfere की जरूरत नहीं पड़े आप दोनो को। आपने Partner से Clearly इस Topic पर बात करे ओर Most important लोग यहां पर बहुत बड़ी गलती कर देते हैं कि आपने Partner की बुराई किसी तीसरे इंसान से करने लगते हैं, ये गलती कभी गलती से भी न करे। अगर आप किसी से भी आपने Partner के बारे में एक Point बुराई करेंगे तो सामने वाला आपको उनके बारे मे 10 Point बुराई गिना के आपके मन मे जहर भर देगा। ऐसे लोगों से आपने आप को और आपने रिश्ते को थोड़ा बचा के रखे और आपने relation में कभी Gap ना आने दे Because आपका थोड़ा सा Gap लाना आपके रिश्ते को खत्म कर सकता है।
*10- सही इंसान को Choose करें :-
एक सही इंसान का आपके Life में होना आपकी पूरी जिंदगी को बदल सकता हैं। जो आपके लिए सही होगा वो कभी आपको Pressurized नही करेगा किसी चीज़ के लिए। सही इंसान वो होता है जो आपको आपने Behavior से आपको समझाएगा की सही क्या है और गलत क्या हैं। इस दुनियां मे कोई भी Perfect नही होता है हर इंसान में कोई न कोई कमी होती ही है, अगर कोई आपकी उन कमियों को Accept करके आपको एक अच्छा इंसान बनाता हैं या आपको हर Situation से लड़ना सिखाया है आपको सही गलत समझा के आपको Support करते हैं In Reality वहीं इंसान ही आपके लिए Perfect Match होता है। कभी कभी लोग आपने Family Pressure में आके या Physical Need के लिए या Finacial Need के लिए शादी कर लेते हैं या Relationship में आते हैं मगर ये सब चीज़ कुछ समय बाद जाके Problem Create करेगी। अगर आप किसी रिश्ते में आगे बड़ना चाहते हैं या उसे और बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपने Partner को समझे उनके पसंद नापसंद को समझे। जो सही इंसान होगा वो हर situation में आपके साथ रहेगा।
Last Word's :--
Relationship एक ऐसा रिश्ता होता है जहां आपको एक इन्सान के साथ अपनी पूरी Life Spend करनी होती है। उस इंसान के साथ आपका कोई खून का रिश्ता नहीं होता है एक ऐसा इन्सान जिसके साथ आप सिर्फ़ Financial Status के लिए या Physical Need के लिए नही बल्कि उस इंसान से आप Mentally और Emotionaly Attached होते हों। आपके Parents और Friends के बाद आपका Partner ही एक ऐसा इन्सान हैं जो आपके साथ पूरी जिंदगी Selfllessness के साथ आपके साथ रहते हैं। Relationship एक ऐसा Word होता हैं जिसे आप जितना Selfless होके जिओगे ये उतना और निखरेगा। लड़ाई झगड़े हर रिश्ते में होता है मनमुटाव हर Copuls के बीच में होता है मगर इन सब के बाद भी अगर आपके Partner को एक Point के बाद आप ही चाहिए होते हों या इन सब Problems के साथ Deal करने के बाद भी अगर वो इंसान आपके पास वापस आता है या आपका Partner आप पर कभी Give up नही करते हैं तो समझिए वो इंसान आपको ख़ुद से भी आगे रखता है या उस इंसान के लिए आपसे ज्यादा Important कुछ नहीं है। लोगों के बीच Problems होती हैं कभी कभी एक दूसरे को समझ नहीं पाते हैं या उनका Thought Match नही होता हैं या वो एक दूसरे को Testing Period में रखते हैं कि सामने वाला हमारा कब तक और कहां तक साथ दे सकते है और कहीं न कही ये जरूरी भी होता है की दो लोग