" मैं चिडियाॅं हुँ "
Read this in English -: I am a bird | Shayari in इंग्लिश
कि मै चिडियाॅं हुँ, इस घोसले का कल मुझे चले जाना है।कुछ आदते छोड़ जानी हैं कुछ यादें साथ ले जाना है।सोचती हूँ, पंख आये ही क्यों क्यों मुझे आसमां छुना है।मैं चिडियाॅं हुँ, इस घोसले की मुझे कल नया जहाँ बसाना हैं।।